Followers

2 साल पहले गुम हुई थी बच्ची, ASI अमर सिंह ने मुरादाबाद से लाकर बल्लभगढ़ में पिता को सौंपा

faridabad-state-crime-branch-asi-amar-singh-recovered-shabnam-news

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी की रहने वाली शबनम नाम की बच्ची दो साल पहले गायब हो गयी थी, माँ के साथ कहीं जाते वक्त बदरपुर में उसे कोई चोर अपने साथ ले गया. जब शबनम गायब हुई तो उसकी उम्र 10 साल थी. फरीदाबाद स्टेट क्राइम ब्रांच ने शबनम को 2 साल बाद बरामद करके उसके पिता को सौंप दिया लेकिन शबनम के साथ दो वर्षों तक बहुत ही बुरा सुलूक हुआ.

शबनम इन दो वर्षों में कई स्थानों पर रही, एक झुग्गी में वह कुछ दिनों तक रही लेकिन उसे भगा दिया गया. उसके बाद वह किसी घर में बंधक बना ली गयी जहाँ पर उसे भूखा रखकर काफी दिनों तक झाडू पोछे का काम करवाया गया. इस दौरान शबनम के साथ मारपिटाई भी की गयी.

स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात ASI अमर सिंह ने बताया कि शबनम पुत्री वकील निवासी अज्जी कालोनी बल्लभगढ़ बा उम्र 12 साल जोकि 2 साल से लापता थी जिसकी सूचना स्टेट क्राइमं ब्राचं की टीम को मुरादाबाद की एक समाजसेवी श्रद्धा शर्मा ने 24/07/19 को दी और बताया कि एक बच्ची अपने घर का पता सब्जी मण्डी के पास बल्लभगढ़ बता रही है हमारी टीम ने सब्जी मण्डी के आस पास कालोनी मे घर घर जाकर पता किया और हमने 4 -5 घटें की मेहनत मे बच्ची का परिवार ढूंढ लिया.

इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य रेखा सरोहा ने कहा कि वह शबनम की बरामदगी से खुश हैं लेकिन सभी माँ बाप से अपील करती हैं कि अपने बच्चों का ध्यान रखे और रेलवे स्टेशन पर बच्चों का हाथ पकड़कर रखें क्योंकि एक बार गायब होने के बाद बच्चों का वापस मिलना बहुत मुश्किल है, उन्होंने समाज से यह भी अपील की कि किसी भी बच्चे से बाल मजदूरी का काम ना करवाया जाए, शबनम के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया है लेकिन अब वह चाहती हैं कि शबनम पढ़ाई करे और अच्छी जिंदगी जिए, इसके लिए वह किसी NGO से मदद मांगेगी ताकि शबनम को पढ़ाकर उसके अब तक ना पढ़ पाने के गैप को पूरा किया जा सके.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: