Followers

फरीदाबाद में SI से इंस्पेक्टर बने 17 पुलिसकर्मियों की देखिये लिस्ट

Faridabad Police Commissioner Sanjay Kumar promoted 17 Sub Inspector to Inspector in Faridabad
faridabad-17-sub-inspector-promoted-to-inspector-cp-sanjay-kumar

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने फरीदाबाद जिले मे सहायक निरीक्षक पद पर कार्य कर रहे 17 पुलिसकर्मियों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।

पुलिस आयुक्त ने हरियाली तीज के मौके पर अपने कार्यालय सेक्टर 21C में 17 पुलिसकर्मियों के कंधे पर स्टार लगाकर उनको शुभकामनाएं दी हैं।

पुलिस आयुक्त ने पदोन्नत पाने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुसंधान में न्याय प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखें, लोगों मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाएं, अच्छा कार्य करें।

इंस्पेक्टर बने पुलिसकर्मियों की लिस्ट

SI बदन सिंह, SI बलवंत सिंह,  SI देवेंद्र मान, SI जगबीर सिंह, SI टेकचंद, SI मोहिंदर पाल, SI जय भगवान, SI अनूप सिंह, SI हरि ओम, SI कृष्ण कुमार, SI शमशेर सिंह, SI दलबीर सिंह, SI यादराम, SI दलबीर सिंह, SI ओम प्रकाश, SI याकूब खान, SI राधेश्याम को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी पुलिस कर्मचारी सहायक निरीक्षक के पद पर फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कार्य कर रहे थे जो अब निरीक्षक के पद पर कार्य करेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: