Followers

4 अगस्त को सेक्टर-31 टाउन पार्क के पास होगी राहगिरी, होंगे कई कार्यक्रम, मौज लेने के लिए पहुंचे

rahgiri-sector-31-town-park-4-august-2019-many-entertainment-program

रविवार, दिनांक 4 अगस्त 2019 को राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद पुलिस एवं जिला प्रशासन फरीदाबाद के द्वारा  टाउन पार्क सेक्टर- 31 (नजदीक, पुलिस लाइन) फरीदाबाद  में किया जा रहा है। आप सभी अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ इस राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचकर  स्वास्थ लाभ के साथ मनोरंजक  प्रोग्रामों का भी आनंद ले.

कार्यक्रम गतिविधियां:

योगा, जुम्बा, नुक्कड़ नाटक, भांगड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रम, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, रस्सा-कस्सी, केरम, शतरंज आदि। आप अपने साथ साईकिल तथा अन्य खेलों का सामान साथ लेकर आये और साइकिलिंग के साथ खेलों का मजा लें।

आप सभी फरीदाबाद निवासी इस राहगीरी में में सादर आमंत्रित हैं। 

रविवार दिनांक 4  अगस्त 2019
राहगीरी का कार्यक्रम : प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक
थीम विषय : हरियाली तीज
स्थान- टाउन पार्क सेक्टर- 31 (नजदीक, पुलिस लाइन) फरीदाबाद।
आप सभी के सहयोग की आशा में
फरीदाबाद पुलिस ,जिला प्रशासन एवं फरीदाबाद राहगीरी की पूरी टीम
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: