फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के नेता और नगर निगम में वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री जन-आशीर्वाद यात्रा का तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पल्ला चौक बायपास पर जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर हजारों लोगों ने पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देवेन्द्र चौधरी को आशीर्वाद दिया.
देवेन्द्र चौधरी के कार्यक्रम में अपार भीड़ देखकर मुख्यमंत्री खुश हो गए और उन्होंने देवेन्द्र चौधरी की जमकर तारीफ की लेकिन देवेन्द्र चौधरी ने इस सफल कार्यक्रम का श्रेय टीम देवेन्द्र को दिया है जो उनके लिए काम करती है और जन-संपर्क में उनकी मदद करती है.
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्रा के पल्ला चौक पहुँचने का समय 12 बजे था लेकिन यात्रा करीब डेढ़ घंटे लेट हुई, कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद भी जनता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए वहां पर आयी, उनकी टीम ने भी किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी और सबका ख्याल रखते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया.
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की लहर है, आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और 75 पार का हमारा मिशन पूरा होगा, उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार तिगांव विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई थी लेकिन अबकी बार यहाँ पर भाजपा का विधायक चुना जाएगा. हमारी सरकार तिगांव विधानसभा में और तेज गति से विकास करेगी और जनता की समस्याओं का समाधान करेगी.
Post A Comment:
0 comments: