फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 28 अगस्त 2019 को फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों और पलवल में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. इस दौरान उन्हें सभी कार्यक्रमों में भीड़ ही भीड़ नजर आयी, इसी से उत्साहित होकर मुख्यमंत्री ने कहा -
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बादशाहपुर, सोहना, NIT फरीदाबाद, बड़खल, तिगांव, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पृथला, पलवल की जनता से संवाद किया। यात्रा के दौरान उमड़ रहा अपार जनसमूह यह दर्शा रहा है कि हरियाणा में BJP के नेतृत्व में मिशन 75 पूर्ण करके पुनः सरकार बनेगी।
#JanAashirwadYatra के दौरान आज बादशाहपुर, सोहना, NIT फरीदाबाद, बड़खल, तिगांव, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पृथला, पलवल की जनता से संवाद किया। यात्रा के दौरान उमड़ रहा अपार जनसमूह यह दर्शा रहा है कि हरियाणा में @BJP4Haryana के नेतृत्व में #Mission75+ को पूर्ण करके पुनः सरकार बनेगी। pic.twitter.com/8HeWilu8qE— Manohar Lal (@mlkhattar) August 28, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भाजपा फरीदाबाद की सभी विधानसभा सीटें जीतना चाहती है. पलवल में पिछली बार भाजपा की हार हुई थी लेकिन इस बार भाजपा पलवल ने भी जीतना चाहती है.
Post A Comment:
0 comments: