Followers

बल्लभगढ़ के AIIMS अस्पताल में पैसे देने के बाद भी नहीं होता सही इलाज और लैब टेस्ट, जनता परेशान

ballabhgarh-aims-hospital-very-bad-management-for-patient-public

बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ के सरकारी एम्स अस्पताल में व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जिसकी वजह से जनता को परेशान हो रही है, OPD में लम्बी लाइन लगती है, उसके बाद डॉक्टर से मिलने के लिए लम्बी लाइन लगती है, उसके बाद लैब टेस्ट के लिए फीस भी लगती है और लम्बी लाइन भी लगती है, लम्बी लाइन में लगने के बाद भी अचानक लैब बंद कर दी जाती है और मरीजों को अगले दिन आने के लिए बोल दिया जाता है.

27 अगस्त को राजेश नामक मरीज ने OPD की पर्ची कटवाई, उसके बाद डॉक्टर से मिला, डॉक्टर ने कुछ टेस्ट लिखे, करीब 11 बजे वह लैब के बाहर लाइन में लग गया, 12 बजे के करीब लैब कर्मचारियों ने लैब बंद कर दी और मरीजों को अगले दिन आने के लिए बोल दिया, हैरानी की बात ये है कि मरीजों ने 100 रुपये लैब टेस्ट की फीस भी दे रखी थी उसके बावजूद भी उनका समय से टेस्ट नहीं किया गया.

ballabhgarh-aiims-hospital

राजेश ने बताया कि हमारी तरह कई लोग लाइन में लगे थे जिसमें से कई बुजुर्ग भी थे लेकिन अचानक लैब बंद होने से सभी लोग हैरान हो गए. सबको अगले दिन आने के लिए बोल दिया गया. मरीजों ने एम्स हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है ताकि जनता को परेशानी ना हो.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: