Followers

ब्रेकिंग न्यूज़, साइबर सेल सेक्टर-30 ने आरोपी को पूछताछ के लिए उठाया, हिरासत में मौत से हडकंप

sanjay-sector-23-death-in-cyber-cell-sector-30-custody-faridabad-police

फरीदाबाद: सेक्टर-30 साइबर सेल की हिरासत में एक युवक की मौत से हडकंप मच गया है, जानकारी के अनुसार सेक्टर-23 के निवासी 35 वर्षीय संजय को पूछताछ के लिए साइबर सेल ने रविवार को उसके घर से उठाया था.

जानकारी के अनुसार आरोपी संजय पर धोखाधड़ी के आरोप में मुक़दमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान हार्टअटैक से मौत हुई। संजय पहले भी चोरी एवं धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है। 

वहीं मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या के आरोप लगा रहे हैं, उनका कहना है कि जब मेरे बेटे को हार्ट की बीमारी ही नहीं थी तो उसकी हार्ट अटैक से मौत कैसे हो सकती है. उसको मारने-पीटने और डराने से उसकी मौत हुई है इसलिए दोषी स्टाफ पर कार्यवाही होनी चाहिए.

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह ख़ान अस्पताल भिजवाया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत की वजह का पता चल पाएगा.

संजय पर पहले ही 4 मुकदमे दर्ज थे और उसको, रूपेश को  (FIR 361/19 PS सूरजकुंड) पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उस पर धारा 419,420,467,468 ,471,120B,406  लगी हुई थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: