फरीदाबाद: पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित 11वीं हरियाणा कप ताईक्वांडो प्रतियोगिता में राम ताईक्वांडो अकैडेमी, भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ की छात्रा कनिष्का यादव ने गोल्ड, छात्र मयंक दायमा ने गोल्ड और छात्रा अंशु मित्तल ने सिल्वर जीता है. इनके कोच का नाम हंसराज है जो एकेडेमी के मालिक भी हैं.
यह प्रतियोगिता 13 जुलाई 2019 से 15 जुलाई तक चली जिसमें फरीदाबाद के तीनों बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
मयंक दायमा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित DPS स्कूल में पांचवी का छात्र है, वे वकील जोगिन्दर सिंह दायमा के बेटे हैं. कनिष्का यादव गजेन्द्र यादव की पुत्री हैं जबकि अंशु मित्तल अरुण कुमार मित्तल की बेटी हैं.
Post A Comment:
0 comments: