Followers

शिव दुर्गा विहार में शासन-प्रशासन फेल, टैंकर माफिया हावी, जनता पानी-बिजली-सीवर के लिए परेशान

faridabad-shiv-durga-vihar-colony-badkhal-vidhansabha-water-crisis

फरीदाबाद: बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिव दुर्गा विहार कॉलोनी के निवासी बिजली, पानी, रोड और सीवर के अधूरे कार्य की वजह से बहुत परेशान हैं.

कॉलोनी में 500 मकान हैं, वहां के लोगों ने हमें बताया - हम लोग बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं, कहने के लिए हमारे पास पानी का 1 बोरवेल है लेकिन 15-20 दिनों में हमें सिर्फ एक घंटे पानी मिलता है जिससे यहाँ के लोग सिर्फ 1000 लीटर पानी भर पाते होंगे. यहाँ 15-20 बोरवेल की जरूरत है.

लोगों ने बताया कि E ब्लाक के पानी को E-ब्लाक से बाहर बेचा जाता है, इसकी शिकायत कई बार लोगों ने दी है जो विधायक और नगर निगम तक पहुंची थी लेकिन वर्षों से समस्या जस की तस है. हम E-ब्लाक के निवासी जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. टैंकर माफिया हावी हैं और लोग खून के आंसू रो रहे हैं, कुछ लोग अपने घरों को औने पौने दामों में बेचकर जाने की बातें कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले सभी नेता वादा करके गए, सीवर और साफ़ पानी का प्रलोभन भी दिया, चुनाव से पहले गलियों में सीवर का काम शुरू किया जो अधूरा छोड़ दिया गया. गड्ढों में आये दिन लोग गिरते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: