Followers

कावड़ यात्रियों को यातायात से संबंधित परेशानी ना होने पाए, DCP लोकेन्द्र ने दिए दिशा निर्देश

dcp-faridabad-traffic-lokendra-singh-meeting-for-kanwad-yatra-news

फरीदाबाद, 16 जुलाई: कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, हर साल करोड़ों भक्त कांवड़ लेने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाते हैं. फरीदाबाद DCP सेंट्रल/ट्रैफिक DCP लोकेन्द्र सिंह ने आज अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाकर उचित दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रियों को यातायात से संबंधित परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सभी इंतजाम किये जाएं.

जैसा की विदित है कि अगले सप्ताह से कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके मद्देनजर डीसीपी सेंट्रल/ट्रैफिक ने आज दिनांक 16 जुलाई 2019 को अपने कार्यालय सेक्टर 12 में मीटिंग लेकर अपने अधीन यातायात अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं।

यातायात पुलिस के कर्मचारियों के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि सभी यातायात प्रबंधक अपने-अपने इलाकों में पड़ने वाले कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगे।

कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रियों के रास्तों में नियमों एवं रास्ते की जानकारी के लिए फ्लेक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रेफिक श्री लोकेंद्र कुमार ने यातायात के सभी अधिकारियों को कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक आवश्यक कदम उठाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: