Followers

बल्लभगढ़ तहसील क्षेत्र में आपदा से निपटने के लिए RAF की 194 बटालियन तैनात

raf-194-battalion-action-on-ballabhgarh-tahsil-for-disaster-management

फरीदाबाद: आर ए एफ की 194 नंबर बटालियन ने बल्लभगढ़ तहसील में आने वाले सभी थानों में जाकर वहां के एरिया की जानकारी ली।

आपको बताते चलें कि आर ए एफ की 194 नंबर बटालियन फरीदाबाद में प्राकृतिक आपदा के समय फरीदाबाद पुलिस का साथ देने के मध्य नजर तैनात की गई है।

आर ए एफ फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट लालचंद शर्मा ने अपनी टीम सहित आज बल्लभगढ़ तहसील में आने वाले थाना शहर बल्लभगढ़, आदर्श नगर, छायंसा, सदर बल्लभगढ़ का विजिट किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आर ए एफ की टीम फरीदाबाद के सभी थानों का भौगोलिक क्षेत्र की जानकारी हासिल करेगी।

ताकि प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, एवं अन्य के समय जल्द से जल्द वहां पर पहुंचा जा सके और रिसक्यू अभियान चलाया जा सके।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: