Followers

MCF के जॉइंट कमिश्नर महिपाल सिंह को अवैध निर्माण हटाने के लिए बनाया गया ड्यूटी मजिस्ट्रेट

faridabad-dc-appoint-mcf-joint-commissioner-mahipal-singh-duty-magistrate

फरीदाबाद, 16 जुलाई। उपायुक्त कम ज़िलाधीश अतुल द्विवेदी ने क्रिमिनल अधिनियम 1973 की धारा 22(1) और 23(2) के तहत एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर महीपाल सिंह को  ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एमसीएफ के इलाके में अवैध निर्माण हटाने के लिए नियुक्ति किया हैं।

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही का Schedule

  1. मंगलवार को डीएम रोङ, 
  2. बुधवार को सेक्टर 19 नियर पेट्रोल पंप,
  3. वीरवार को बांध रोड नियर फ्लाईओवर 
  4. शुक्रवार को  नेहापुर मास्टर रोड और वजीरपुर रोड तथा तिगावं रोङ पर अवैध निर्माण रूप से बनाई जा रही इमारतों को हटाने का काम करेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: