फरीदाबाद,16 जुलाई। जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल द्विवेदी ने बताया कि जिला में विशेष अभियान के तहत पात्र लोगों के नए वोट बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार
1 जनवरी 2019 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शैडयूल जारी किया गया है । इसके तहत आगामी 30 जुलाई तक दावे व आपतियां प्रस्तुत किए जा सकते हैं । उन्होंने आगे बताया कि आगामी 20, 21, 27 व 28 जुलाई को नए मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर फार्म भरवाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा । आगामी 19 अगस्त को होगा मदताता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 1 जनवरी 2019 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का शैडयूल जारी कर दिया गया है। इस शैडयूल के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन कर दिया गया है और मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त 2019 को किया जाएगा। इस शैडयूल के अनुसार 30 जुलाई 2019 तक दावे तथा आपतियां प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन 30 जुलाई 2019 तक दावे व आपतियां प्रस्तुत करने का समय निर्धारित किया गया है। इस शैडयूल के अनुसार 20, 21, 27 व 28 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं के वोट बनाए जाएंगे और त्रुटियों को दूर किया जाएगा। इसलिए जिला भर में सभी बीएलओ विशेष अभियान के तहत अपने-अपने बूथों पर बैठना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे और पात्र व्यक्तियो का वोट बनवाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। इतना ही नहीं ईआरओ अपने अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान के दौरान बूथों की चैकिंग भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोई भी बीएलओ और सक्षम अधिकारी स्वयं किसी का वोट नहीं काटेंगे और मृत्यु के केस में भी मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करे के बाद वोट काटने का काम करेंगे। जिन लोगों की वोट काटी जानी है, उन्हें 7 दिन का नोटिस भी दिया जाएगा ताकि तथ्यों को देखकर ही वोट काटी जा सके। इसके अलावा बीएलओ पीडब्लयूडी वोट और वीआईपी वोट पर भी फोकस रखेंगे। उन्होंने कहा कि जारी शैडयूल के अनुसार 5 अगस्त 2019 को सुपरवाईजर, एईआरओ, ईआरओ द्वारा वैरिफिकेशन का काम किया जाएगा, 13 अगस्त 2019 को दावे और आपतियों का निपटान किया जाएगा ।
उन्होंने आगे बताया कि 16 अगस्त 2019 तक उप जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वयं उनके द्वारा सुपर चैकिंग व सप्लीमेंट की छपाई व डाटाबेस को अपडेट करने का काम किया जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त 2019 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी अपने-अपने बूथों पर विशेष अभियान के दौरान पात्र लोगों की वोट बनवाने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मीडिया के माध्यम से भी जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार जिला में स्थापित मतदान केन्द्रों पर ग्रामीण क्षेत्र में में 1200 तथा शहरी क्षेत्र में 1400 से अधिक मतदाता एक मतदान केन्द्र में नहीं होने चाहिए। इस विषय की रिपोर्ट 7 अगस्त 2019 तक भारत निर्वाचन आयोग हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उपरांत सहायक मतदान केन्द्र बनाने के प्रस्ताव भेजे जाने है। इसके अलावा प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्र, उसी मतदान केन्द्र भवन परिसर या उसके समीप स्थापित स्कूल भवन में बनाए जाने का प्रस्ताव है। इस विषय पर अगर किसी राजनैतिक दल का प्रस्ताव या आपति हो तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय में 25 जुलाई तक अपना प्रस्ताव दे सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र में पडऩे वाले सभी मतदाताओं केन्द्रों पर भौतिक मूलभूत सुविधाओं की जांच करेंगे तथा सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाने से सम्बन्धित प्रस्ताव 30 जुलाई तक प्राप्त करें ।
Post A Comment:
0 comments: