Followers

वार्ड-1 में बारात घर का शिलान्यास, मूलचंद गुट और नगेन्द्र गुट में दिखी जोर-आजमाइश

faridabad-ward-1-community-center-baraat-ghar-construction-started

फरीदाबाद: शहर के वार्ड नंबर - 1 में कल बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा और NIT के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदाइक भवन/बारात घर का शिलान्यास किया.

इससे पहले दोनों गुटों में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के लिए जोरदार प्रतिस्पर्धा दिखी. नगेन्द्र भडाना के गुट का प्रतिनिधित्व वीरेंद्र डागर कर रहे थे जिन्होंने अलग से कार्यक्रम का आयोजन कर रखा था जिसमें भीड़ जमा करने के लिए रागिनी और डांस कार्यक्रम का भी आयोजन कर रखा था. रागिनी कार्यक्रम का असर भी दिखा और वीरेंद्र डागर के कार्यक्रम में काफी लोग जुटे.

virender-dagar-rally

मूलचंद शर्मा के गुट का नेतृत्व का भाजपा नेता मुकेश डागर और पार्षद सपना डागर कर रही थीं. मुकेश डागर ने भीड़ जुटाने के लिए रागिनी और डांस कार्यक्रम का आयोजन कर रखा था. उनके कार्यक्रम में भी काफी लोग जुटे.

mukesh-dagar-rally

दोनों गुटों ने अपने अपनी ताकत दिखाई, जब दोनों विधायक आ गए तो एक साथ इस प्रोजेक्ट का अनावरण किया गया. शिलालेख पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक नागेन्द्र भडाना और वार्ड-1 की पार्षद सपना डागर का नाम लिखा है.

ward-1-barat-ghar

क्यों हुई जोर-आजमाइश

दरअसल इस प्रोजेक्ट का पैसा NIT विधानसभा से पास हुआ है जबकि जमीन बल्लभगढ़ विधानसभा की है. वीरेंद्र डागर और मुकेश डागर में पहले से जोर-आजमाइश होती आ रही है, इससे पहले भी दोनों एक ही दिन में कई प्रोग्राम कर चुके हैं जिसमें एक दूसरे से अधिक भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाई जाती है. कल भी ऐसा ही नजारा दिखा जिसमें भीड़ इकट्ठी करने के लिए दोनों नेताओं ने अपनी पूरी ताकत और और काफी धन खर्च किया. शिलान्यास के वक्त फोटो खिंचाने के लिए दोनों गुटों में जोड़ दिखी, बाद में इस काम का क्रेडिट दोनों गुटों ने खुद को दिया. वीरेंद्र डागर इस इस काम का क्रेडिट नागेन्द्र भडाना को दिया तो मुकेश डागर ने इस काम का क्रेडिट भाजपा सरकार, विधायक मूलचंद शर्मा और पार्षद सपना डागर को दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: