Followers

सूरजकुंड रोड को अतिक्रमण मुक्त करा सकता है नगर निगम, ठेलेवालों की वजह से लगने लगा जाम

surajkund-road-jaam-due-to-food-stall-and-thele-wale-news-hindi

फरीदाबाद: वैसे तो शहर में हजारों जगह रोड किनारे अतिक्रमण किया गया है जिसकी वजह से जाम लगता है, कई जगह ठेले वालों के अतिक्रमण की वजह से दुर्घटना भी हो जाती है, खाने पीने या अन्य सामान लेने वाले रोड पर ही अपनी गाड़ियाँ पार्क कर देते हैं जिसकी वजह से जाम लगता है.

सूरजकुंड में भी कुछ लोगों ने अपना परिवार का गुजारा करने के लिए ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण कर रखा है जिनके खिलाफ नगर निगम में शिकायत दी गयी है.

सूरजकुंड रोड को जाम मुक्त करने की अपील की गयी है, पुलिस थाने में भी कुछ लोगों ने फोन करके शिकायत दी है.

हमारी जानकारी के अनुसार सूरजकुंड पुलिस इस मामले में खुद से एक्शन नहीं ले सकती लेकिन नगर निगम के जरिये कार्यवाही करने की अपील की जाएगी. कई बार फेरीवालों को देखकर कुछ लोग अचानक ही अपनी गाड़ियाँ रोक देते हैं जिसकी वजह से पीछे चल रहे लोगों की दुर्घटना का खतरा बना रहता है. देखते हैं नगर निगम इसपर कब एक्शन लेता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Surajkund

Post A Comment:

0 comments: