फरीदाबाद, 20 जून। स्थानीय सेक्टर -12 के हेलीपैड मैदान पर वीरवार को 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। फाइनल रिहर्सल की अध्यक्षता उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की रिहर्सल का शुभारंभ किया।
कल है योग दिवस
जिला स्तरीय पांचवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन 21 जून को प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक सैक्टर-12 के इण्डियन आयल कार्पोरेशन के सामने मैदान में किया जाएगा ।
कल है योग दिवस
जिला स्तरीय पांचवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन 21 जून को प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक सैक्टर-12 के इण्डियन आयल कार्पोरेशन के सामने मैदान में किया जाएगा ।
उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से योग करने से तन-मन स्वस्थ रहता है। नियमित योग करने वाले व्यक्ति हमेशा प्रसन्न चित्त मिलेंगे और नियमित दिनचर्या पर काम करने वाले वाले होते हैं ।
वीरवार को हेलीपैड ग्राउंड में फरीदाबाद के जिला स्तरीय 5वे अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में हजारों लोगों ने इनमें महिला, पुरुष, बच्चे बूढ़े और जवान सभी शामिल थे। योगाभ्यास शुभारंभ प्रातः 7:00 बजे शुरू किया गया और 8:00 बजे समापन हुआ। तत्पश्चात उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने युवाओं को हरी झंडी दिखाकर मैराथन के लिए रवाना किया। यह मैराथन हेलीपैड मैदान से चलकर एस्कॉर्ट रोड होती हुई, सेक्टर 15 से गुजर कर खेल परिसर में संपन्न हुई।
फाइनल रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, एसडीएम सतबीर मान, एसडीएम त्रिलोकचंद, सीटीएम बैलीना, डीसीपी लोकेंद्र सिंह, एसीपी दीप आदर्श, एसीपी सुखबीर सिंह, एसीपी बाली, एसीपी अभिमन्यु, एसीपी महेंद्र वर्मा सहित डीडीपीओ राकेश मोर, जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदर वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ,जिला खेल अधिकारी मेरी मसीह सहित तमाम विभागों के अधिकारियों, अनेक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा पतंजलि जिला योग समिति के योग साधक और स्कूल व कॉलेज कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
योगाभ्यास आचार्य जयपाल शास्त्री की टीम द्वारा उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया गया।
Post A Comment:
0 comments: