Followers

क्राइम ब्रांच 48 ने मारा छापा, सेक्टर-7 में सट्टेबाजी करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार

crime-branch-sector-48-arrested-4-sattebaaj-from-sector-7-after-raid

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के निर्देशों तथा राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा व अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध फरीदाबाद के दिशा निर्देशों के मुताबिक कार्य करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 48 फरीदाबाद की टीम ने दिनांक 19.6.2019 को सेक्टर 7 के एक मकान में छापा मारा.

छापे के दौरान न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका की टीम पर क्रिकेट के मैच पर सट्टा खाईवाली  करते  हुए चार व्यक्तियों को रंगे हाथों सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया.

आरोपी राहुल, अमित, राहुल और इन्दरजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसकी डिटेल नीचे दी गयी है. 

FIR- 396 dt 19/06/19 u/s 3,4,13A-3-67 G. Act ps Sec-7 fbd 

आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामना बरामद किये गए - 

1. Cash-9000/-
2. One Satta parchi
3. One Ball pen
4. One LCD 
5. One Set-UP Box
6. One Laptop Lenovo
7. Four Mobile Phone
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: