Followers

शादीशुदा शौक़ीन ने नाबालिक लड़की से किया रेप, माँ ने मांगी कड़ी सजा, बिट्टू बजरंगी ने मांगी फांसी

faridabad-jeewan-nagar-minor-rape-case-accused-shaukeen-farar-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद जीवन नगर में हिन्दू समुदाय की एक नाबालिक लड़की को किडनैप करके रेप का मामला सामने आया है जिसके खिलाफ मुजेसर थाने में FIR नंबर 450 दर्ज की गयी है.

पुलिस ने नाबालिक लड़की का मेडिकल टेस्ट करा लिया है जिसके बाद पीड़ित का CWC और सेक्टर 12 कोर्ट में बयान कराया गया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी.

नाबालिक पीडिता ने बताया कि वह जीवन नगर में रहती है, आरोपी शौक़ीन उसके घर के पास ही रहता है, एक दिन शौक़ीन ने उसे पेट्रोल पम्प के पास बुलाया और कहा कि तुमसे कुछ बात करनी है. पेट्रोल पम्प पर उसनें कहा कि मेरी बाइक के पीछे बैठ जा वरना तेरे माँ-बाप को जान से मार दूंगा.

उसके बाद पीडिता उसकी बाइक के पीछे बैठ गयी. आरोपी उसे सोहना ले गया और अपने दोस्त की मदद से एक कमरा लिया. उसी कमरे में उसके साथ बलात्कार किया गया.

दूसरे दिन पीडिता के परिवार वालों ने लड़की की खोज की तो उन्हें शौक़ीन पर शक हुआ, शौक़ीन के चाचा नाजिम पर भी कानूनी कार्यवाही की धमकी दी गयी तो उसनें शौक़ीन का पता बताया और पीडिता के पिता के साथ सोहना जाकर लड़की को बरामद किया गया लेकिन शौक़ीन वहां से फरार हो चुका था.

पीडिता का मेडिकल टेस्ट करा दिया गया है. पीडिता की माँ ने कहा कि मेरी बेटी की इज्जत तो चली गयी, अब मैं आरोपी के लिए कड़ी सजा चाहती हूँ, इस मामले में पीड़ित परिवार की मदद कर रहे समाजसेवी बिट्टू बजरंगी ने कहा कि मैं हरियाणा सरकार से आरोपी शौक़ीन के लिए फांसी की सजा की मांग करता हूँ.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: