Followers

सेक्टर 65 कब्रिस्तान से बाबू खान की खोपड़ी गायब, मुस्लिमों ने की कब्रिस्तान की सुरक्षा की मांग

sector-65-kabristan-news-babu-khan-head-stolen-ballabhgarh-sadar-police-fir

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ एरिया में सेक्टर 65 स्थित कब्रिस्तान से आज एक मुर्दे की खोपड़ी गायब हो गए जिसके बाद मुस्लिम समाज में नाराजगी फैल गयी. आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए तो वहां पर पुलिस प्रशासन और एसडीएम ने दौरा किया.

मुस्लिम समाज ने एसडीएम से मांग की कि कब्रिस्तान की सुरक्षा की जाए और खोपड़ी चुराने वाले अज्ञात तांत्रिक के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिस पर बल्लभगढ़ सदर थाने में सबको अंग भंग करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने कब्रिस्तान से एक शव को निकालकर उसकी गर्दन काटी हुई है सूचना पाकर एसएचओ थाना सदर बल्लभगढ़ जसवीऱ पुलिस टीम के साथ तुरंत  मौके पर पहुंचे।

मौके पर एसीपी तिगांव भगतराम, एसडीएम तिलोक चंद, के अलावा एफएसएल टीम, क्राइम ब्रांच 65 की टीम, और  डॉग्स स्काड की टीम भी मौके पर पहुंची।

आपको बताते चलें कि करीब 85 वर्षीय बाबू खान का 11 जून को देहांत हो गया था जिसको 13 जून को सेक्टर 64 के कब्रिस्तान में रीति रिवाज अनुसार दफनाया गया था

किसी अज्ञात ने आज रात को कब्रिस्तान में से शव को निकालकर शव की गर्दन अलग कर दी गई थी। 

पुलिस ने मृतक बाबू खान के भतीजे राजू पुत्र  चमन खान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच 65 की टीम और थाना सदर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कार्य कर रही है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कब्रिस्तान में दफनाए गए बाबू खान की खोपड़ी गायब है और वहां पर कुछ कंचे बरामद हुए हैं, इसके अलावा दीवार के पास कुछ संदिग्ध कपड़े भी बरामद हुए हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह काम किसी तांत्रिक का हो सकता है.

अधिकारियों ने कब्रिस्तान की सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि दीवारों पर बाड़ लगाई जाएगी और एक आदमी के रहने के लिए कमरा बनाया जाएगा.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: