फरीदाबाद: बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने पर 100 रुपये का चालान काटा जा रहा है. यह नियम सबके लिए बराबर है चाहे आम पब्लिक हो या पुलिसकर्मी हों. फरीदाबाद पुलिस ने इसे साबित भी किया है.
फरीदाबाद नीलम फ्लाईओवर पर दिनांक 18.6.2019 को एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए बाइक (HR-51BF6682) दौड़ा रहा था.
किसी ने कैमरे में पुलिसकर्मी की फोटो खींच ली और देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी, कुछ लोगों ने कहा कि पुलिसकर्मियों का चालान कट ही नहीं सकता.
फरीदाबाद पुलिस ने इस बात को गलत साबित करते हुए नंबरप्लेट के आधार पर पोस्टल चालान काट दिया. यह बाइक पुलिस विभाग की थी और हरियाण पुलिस के मुखिया DGP साहब होते हैं.
फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) के नाम ₹100 का पोस्टल चालान (चालान नंबर - 319552) पुलिस कमिश्नर के ऑफिस एड्रेस पर भेज दिया है. मतलब गलती पुलिसकर्मी ने की लेकिन चालान बाइक के मालिक DGP साहब के नाम काटा गया.
फरीदाबाद पुलिस ने साबित कर दिया है कि ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर हैं. चाहे आम जनता हो या स्वयं DGP साहब. देखिये चालान की कॉपी -
फरीदाबाद पुलिस ने साबित कर दिया है कि ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर हैं. चाहे आम जनता हो या स्वयं DGP साहब. देखिये चालान की कॉपी -
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलमेट बाइक सवारों के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है क्योंकि दुर्घटना होने पर सबसे अधिक चोट सिर में लगती है, सर में हेलमेट लगा होने पर जान बच सकती है, पुलिस चाहती है कि सभी लोग हेलमेट पहनकर ही बाइक चलायें इसलिए यह नियम तोड़ने पर चालान का प्रावधान है.
Post A Comment:
0 comments: