फरीदाबाद: सेक्टर-77 ग्रीन मार्किट में दुकानदार से हप्ता वसूली और मारपीट मामले में BPTP पुलिस ने IPC की धारा 323, 385, 452, 506 के तहत मुकदमा नंबर 097 दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में दिलबाग, ढोलू, गौरव, भूरा एवं 6-7 अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोपियों ने अपनी जान का खतरा बताया है.
यह मामला 13 जून 2019 का है, रेस्टोरेंट मालिक नरेन्द्र और उसका भाई जीतेन्द्र अपने सेक्टर-77 मार्किट स्थित KLJ रेस्टोरेंट पर बैठे थे, उसी वक्त आरोपी आये और रेस्टोरेंट मालिक से हप्ता मांगने लगे, हप्ता ना देंगे पर उनके साथ मारपीट की, सामान की तोड़फोड़ की. भीड़ बढ़ने पर आरोपी वहां से भाग गए लेकिन भागने से पहले जान से मारने की धमकी दे गए. पीड़ितों ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
Post A Comment:
0 comments: