Followers

दयालबाग ग्रीन फील्ड कॉलोनी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पहचानने में करें मदद

unknown-dead-body-found-dayalbag-green-field-colony-surajkund-thana

फरीदाबाद: आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 9 जून 2019 को एक नाम पता ना मालूम व्यक्ति की लाश दयालबाग ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पाई गई है।

जिस संबंध में ग्रीन फील्ड चौकी थाना सूरजकुंड पुलिस ने कार्यवाही कर लाश को अपने कब्जे में लेकर बीके हॉस्पिटल भेज दिया है।

डॉक्टर ने मृत्यु का कारण शराब बताया है मृतक व्यक्ति ने सफेद शर्ट एवं काली पेंट पहने हुए हैं जिसका रंग सावला एवं लंबूतरा चेहरा उम्र करीब 40 वर्ष है।

मृतक की लाश को बीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहचान हेतु रखा गया है। आप सभी से अनुरोध है कि मृतक की लाश को पहचानने में पुलिस की मदद करें। कृप्या एसएचओ  सूरजकुंड 9582200127 एवं ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज 9582200149 को सूचित करें।  
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: