Followers

बिजली विभाग की लापरवाही से नंदी बाबा की दर्दनाक मौत, टूटकर लटक रही थी नंगी तार, लोग नाराज

ballabhgarh-uncha-gaon-news-nandi-baba-dead-from-bijli-nangi-tar

बल्लभगढ़: ऊंचा गाँव के राठौर चौक पर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, कई दिनों से बिजली की नंगी तार टूटकर लटक रही थी, आज सुबह नंदी बाबा तार की चपेट में आ गए जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

नंदी बाबा का मृत शरीर कई घंटों से नाली में पड़ा हुआ है, उठाने के लिए नगर निगम का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा, बिजली विभाग ने आकर पुरानी तार को फिर से जोड़ दिया.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुरानी तारें हमें टूटकर लटकती रहती हैं और बार बार हादसे होते रहते हैं लेकिन बिजली विभाग वाले नयी तारें नहीं लगाते, आज फिर से पुरानी तार को जोड़ दिया गया है. यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से ही हुई है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: