फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर से बुरी तरह से हारे लेकिन हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर 17 में बूथ नंबर 104 एवं 109 पर उन्हें कृष्णपाल गुर्जर से अधिक वोट मिले.
बूथ नंबर 104 पर अवतार भडाना को 312 वोट मिले जबकि कृष्णपाल गुर्जर को 269 वोट मिले, इसी तरह बूथ नंबर 109 पर अवतार भडाना को 203 वोट जबकि कृष्णपाल गुर्जर को 189 वोट मिले. देखिये नतीजों की टेबल -
बूथ नंबर 104 मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर 17 में बनाया गया था जो विपुल गोयल के घर से चंद कदम दूर है. जबकि बूथ नंबर 109 महात्मा गाँधी मंदिर में बनाया गया था जो विपुल गोयल के घर के नजदीक ही है. देखिये -
विपुल गोयल के सेक्टर 17 में भाजपा को कम वोट मिलने कई कई सवाल उठ रहे हैं, क्या विपुल गोयल का प्रभाव कम हो रहा है या उनका प्रभाव इतना अधिक है कि उनके आस पास के लोगों ने उनके कहने से किसी और उम्मीदवार को वोट दिया.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर विपुल गोयल का प्रचार करने वाले कुछ कार्यकर्ताओं ने खुलेआम अवतार भडाना को वोट देने की अपील की थी जिसका स्क्रीनशॉप व्हाट्सअप पर वायरल हुआ था. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि विपुल गोयल हरियाणा के स्टार प्रचार की तरह काम कर रहे थे लेकिन उन्हें अपने सेक्टर-17 में भी प्रचार करना चाहिए था.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर विपुल गोयल का प्रचार करने वाले कुछ कार्यकर्ताओं ने खुलेआम अवतार भडाना को वोट देने की अपील की थी जिसका स्क्रीनशॉप व्हाट्सअप पर वायरल हुआ था. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि विपुल गोयल हरियाणा के स्टार प्रचार की तरह काम कर रहे थे लेकिन उन्हें अपने सेक्टर-17 में भी प्रचार करना चाहिए था.
Post A Comment:
0 comments: