पलवल: पलवल जिले में आमरू-घुघेरा रोड पर 18 जून को शाम 8.30 बजे बन्दूक के दम पर लूट की वारदात सामने आयी है. एक बाइक पर आये चार बदमाशों ने सीडी डिलक्स बाइक सवार गजेन्द्र को पीछे से टक्कर मारी, जब गजेन्द्र बाइक लेकर गिर पडा तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और हवाई फायरिंग की.
उसके बाद बदमाशों ने गजेंदर से उसका पर्स, मोबाइल और बाइक छीन लिया और वहां से फरार हो गए.
इस वारदात के बाद पुलिस को 100 नंबर पर फोन किया गया. पुलिस ने फोन नहीं उठाया तो पलवल सदर थाने को सूचना दे दी गयी, पलवल सदर से हथीन गेट चौकी का नंबर दिया.
पीड़ितों ने हथीन गेट पुलिस चौकी में जाकर इस वारदात की शिकयत की. पुलिस ने वारदात स्थल का दौरा किया और आसपास के लोगों से फायरिंग की बात पूछी, लोगों ने बताया कि हमने फायरिंग की आवाज सुनी थी.
पुलिस ने FIR दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: