Followers

नीलम चौक पर किया गया प्रदर्शन, मुख़र्जी नगर थाने के सभी पुलिसवालों को बर्खास्त करने की मांग

faridabad-neelam-chowk-protest-against-delhi-mukherjee-nagar-thana

फरीदाबाद: दिल्ली में मुख़र्जी नगर की घटना की हर तरफ निंदा हो रही है, फरीदाबाद में आज आक्रोशित लोगों ने नीलम चौक पर प्रदर्शन किया और मुख़र्जी नगर थाने के सभी पुलिसवालों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की.

आपको बता दें कि 16 जून को दिल्ली के मुख़र्जी नगर थाने के बाहर ऑटो ड्राईवर सरबजीत सिंह और उसके नाबालिक बेटे बलवंत सिंह पर दर्जनों पुलिस वाले डंडे बरसाते दिखे, यही नहीं ऑटो ड्राईवर सरबजीत सिंह को नीचे गिराकर उसे लातों से मारा गया, उसे घसीटा गया. मार खाते उसे हुए उसे भी गुस्सा आ गया और उसनें अपनी कृपाण निकाल ली और पुलिसवालों को डराने लगा.

उसके बाद सादी ड्रेस में दिख रहे एक पुलिसवाले ने पीछे से सरबजीत सिंह को पकड़ लिया और उसके पास चाकू छीनकर उसे नीचे गिराकर पिटाई की जाने लगी. यह वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया - 

दिल्ली पुलिस ने भी समय रहते एक्शन लिया और इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों ASI संजय मलिक, ASI देवेंदर, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र  को सस्पेंड कर दिया. नीलम चौक पर प्रदर्शनकारियों ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: