बल्लभगढ़ की भीम सेन कॉलोनी से तीन नाबालिक बहनें लापता हो गयी हैं. अग्रसेन पुलिस चौकी ने IPC की धारा 363 (अपहरण) के तहत FIR - 304 दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है और तीनों नाबालिक लड़कियों को जल्द ढूँढने का दावा किया है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि हमारी तीन बेटियां 4 जून 2019 से गायब हैं, एक बच्ची 11 साल की है, दूसरी 17 साल की है और तीसरी साढ़े 17 साल की है. हम बहुत परेशान हैं लेकिन अभी तक हमारी बेटियों का कोई सुराग नहीं लगा है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि गायब हुई लड़कियों में 11 और 17 साल वाली मेरी बेटियां हैं जबकि साढ़े 17 साल वाली मेरे सगे भाई की बेटी है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि सुनपेड़ में मेरी ससुराल है, मैं राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला हूँ, मैं भीमसेन कॉलोनी में पिछले 8-10 वर्षों से रह रहा हूँ. चार दिन पहले बड़ी लड़की मेरे घर आयी थी, उसनें कहा कि मैं नानी के घर सुनपेड़ जा रही हूँ, तीनों उसी दिन एक साथ घर से निकली थीं. उसके बाद हमें कुछ नहीं पता चला कि वे कहाँ चली गयीं.
जब इस मामले में सम्बंधित पुलिस चौकी से बात की गयी तो पता चला कि हमने FIR दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है और जल्द ही तीनों लड़कियों ओ ढूंढ लिया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: