Followers

वाह खट्टर जी, महिला मॉडल को सेल्फी दे दिया, भाजपा कार्यकर्ता के मोबाइल पर हाथ मार दिया

cm-manohar-lal-khattar-selfie-viral-with-women-model-news-hindi

फरीदाबाद: करनाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक युवक के मोबाइल पर हाथ मार दिया, अंकुर गर्ग नामक भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री खट्टर के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था, जैसे ही खट्टर की कैमरे पर नजर पड़ी, उन्होंने तेजी से हाथ चलाया और मोबाइल पर हाथ मार दिया, उसके बाद खट्टर के साथ मौजूद लोगों ने युवक को वहां से जाने के लिए कहा और युवक भी वहां से निकल गया.

कुछ देर बाद अंकुर गर्ग ने फेसबुक पर वीडियो डालकर कहा कि कई लोगों की आदत होती है कि वे सेल्फी नहीं लेने देते, मेरे पिताजी भी सेल्फी नहीं लेने देते, अगर मुख्यमंत्री जी को सेल्फी देना पसंद नहीं है तो कोई बात नहीं, मुझे उनसे कोई नाराजगी नहीं है.

कुछ देर बाद मुख्यमंत्री खट्टर की एक महिला मॉडल के साथ सेल्फी वायरल हो गयी. मॉडल के साथ मुख्यमंत्री शौक से सेल्फी देते दिख रहे हैं.

अब लोगों का सवाल है - जब मुख्यमंत्री महिला मॉडल को सेल्फी दे सकते हैं तो भाजपा कार्यकर्ता को उन्होंने सेल्फी क्यों नहीं लेने दी, भाजपा कार्यकर्ता के मोबाइल पर हाथ क्यों मारा, बिना हाथ मारे भी वे उसे सेल्फी लेने से रोक सकते थे, देखें VIDEO -



इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं को एक सीख जरूर मिलेगी, वो यह कि - अब कोई मुख्यमंत्री खट्टर के साथ सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करेगा, सबको पता चल गया है कि सेल्फी लेने वालों पर मुख्यमंत्री खट्टर बहुत नाराज होते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: