पलवल: पलवल के दिघोट गाँव में मारपीट की वारदात सामने आयी है, स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दी गयी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही सामने नहीं आयी है.
पुलिस में दी गयी शिकायत के अनुसार - मैं हिन्दपाल पुत्र बालूलाल गाँव दिघोट का स्थायी निवासी हूँ, 5 जून 2019 को शाम 8 बजे के करीब मैं अपनी दुकान पर बैठा था, तभी प्रीतम एवं पप्पू दूकान पर शराब पीकर आये और उधार सामान मांगने लगे, मेरे पापा ने उधार देने से मना कर दिया, इसके बाद वे तीनों बहन बेटी की गाली देने लगे. प्रीतम ने फोन करके अपने बेटे रामलाल को बुला लिया, उनसे साथ में हरवीर, भागो, करन भी आये.
शिकायत में आगे लिखा गया है - रामलाल के हाथ में लाठी, करन के हाथ में कुल्हाड़ी, हरवीर एवं प्रीतम के हाथ में लाठी एवं फरसा था, एक महिला जिसका नाम भागो है उसके हाथ में भी लाठी थी.
उपरोक्त सभी आरोपियों ने वहां पहुँचते ही हम पर वार कर दिया, मैंने अपने माता-पिता को बचाने की कोशिश की तो हमपर भी वार कर दिया. हम लोगों को आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके बचाया, जाते जाते वे लोग कह गए कि अगर पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे.
पुलिस से मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने की अपील की गयी है. हमले में घायल तीनों लोगों को पहले सिटी पलवल अस्पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने के कारण तीनों को सफदरजंग रेफर कर दिया गया. अब तीनों खतरे से बाहर हैं और अपने गाँव दीघोट वापस आ गए हैं, पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
Post A Comment:
0 comments: