Followers

CIA सेक्टर 48 ने वाहन चोरी एवं मोबाइल चोरी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

faridabad-sector-48-crime-branch-arrested-2-chor-send-nimka-jail

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 व उनकी टीम ने 2 आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल करते हुए उनसे वाहन चोरी एवं मोबाईल फोन चोरी की 3 वारदात सुलझाई है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. अमजद  उर्फ ऐंगल पुत्र यासिम निवासी गांव कुरेसीपुर थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद।
2. मुकेश उर्फ कलटा पुत्र पप्पू निवासी नजदीक हिमायल पब्लिक स्कूल
पर्वतीया काॅलोनी फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार के गिरफतार किया गया है।

आरोपियों से थाना सारन, की वाहन चोरी की 2 वारदात एवं थाना सैन्ट्रल की मोबाईल फोन चोरी की 1 वारदात सुलझाई गई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल एवं 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया है।आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: