Followers

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने गाड़ी-लूट केस में दो आरोपियों को भिजवाया नीमका जेल

cia-central-arrested-2-accused-anuj-shivam-in-fir-54-news-in-hindi

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने गाड़ी लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके नीमका जेल भिजवा दिया है.

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. अनुज उर्फ़ राजा पुत्र छतरपाल निवासी - मकान नंबर - 425/09 शास्त्री नगर कानपुर, यूपी
2. शिवम शर्मा पुत्र अमित शर्मा निवासी मकान नंबर - 9/82 आंबेडकर नगर कानपुर, यूपी

इस मामले में खेड़ीपुल पुलिस थाने में दिनांक 27-02-2019 को FIR-54 दर्ज हुई थी, इस मामले में पुलिस IPC U/S 392, 412, 201 IPC 25-54-59 A. Act के तहत कार्यवाही कर रही है, मुक़दमे में लूटी हुई गाडी पहले ही बरामद कर ली गयी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: