Followers

जवा गाँव के दिशांत मलिक ने हरियाणा राज्य स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

dishant-malik-faridabad-jawa-village-win-silver-medal-in-wrestling

फरीदाबाद: फरीदाबाद के जवा गाँव के निवासी दिशांत मलिक ने कुश्ती प्रतियोगिता में जिले का नाम किया है, उन्होंने हिसार में आयोजित हरियाणा राज्य स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है.

dishant-malik-faridabad-jawa-village-news

14 वर्षीय दिशांत मलिक ने 85 किलोग्राम भार में सिल्वर मेडल जीता, अब उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, राष्ट्रीय प्रतियोगिता जून के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में होगी.

कुश्ती प्रतियोगिता में कमाल करने के बाद जब दिशांत मलिक अपने गाँव जवा पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. दिशांत मलिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने खलीफा चरण सिंह एवं कोच विचित्र दहिया को  दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: