Followers

CM खट्टर के साथ सेल्फी लेने वाले हरियाणा के युवक सावधान रहें, बेइज्जती हो जाएगी, देखें VIDEO

karnal-youth-taking-selfie-with-cm-manohar-lal-khattar-insulted-news

फरीदाबाद: मनोहर लाल खट्टर 2014 में करनाल के विधायक बने तब कोई नहीं जानता था कि ये मुख्यमंत्री भी बनेंगे, उनकी किस्मत जागी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें मुख्यमंत्री के सिंघासन पर बिठा दिया.

जैसा कि हमने बताया - मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल के विधायक हैं, कल करनाल के ही एक प्रोग्राम में करनाल का एक युवक मुख्यमंत्री खट्टर के साथ सेल्फी लेने लगा लेकिन वो शायद भूल गया था कि मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं, अब वे बड़े नेता हो चुके हैं. युवक की यही भूल उसके लिए मंहगी पड़ गयी.

युवक ने जैसे ही सेल्फी लेने के लिए कैमरा उठाया, मुख्यमंत्री मनोहर लाल नाराज हो गए और उसके मोबाइल पर हाथ मार दिया ताकि युवक सेल्फी ना ले सके, वीडियो में मुख्यमंत्री खट्टर युवक पर काफी नाराज होते दिखे और उसे हाथों से वहां से चले जाने का इशारा भी किया. अपने अपमान से बेइज्जत युवक तुरंत वहां से चला गया. युवक VIP गैलरी में था, किसी का ख़ास आदमी रहा होगा, उसके बावजूद भी उसके साथ ऐसा व्यवहार हो गया इसलिए युवक भी वहां से तुरंत निकल गया. उसे भी शायद मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी.

यह वीडियो देखकर हरियाणा के युवक सावधान हो जाएं, अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो किसी के साथ भी यह अपमानजनक व्यवहार हो सकता है. देखें VIDEO - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: