Followers

बच्चों के साथ रैली निकालकर की गयी पानी बचाने की अपील

bharat-vikas-parishad-save-water-rally-in-narayan-shakha-news

फरीदाबाद: भारत विकास परिषद, नारायण शाखा द्वारा आज शनिवार दिनांक 8 जून को पानी के महत्व का संदेश देने के लिये सन्तोषनगर से सेक्टर 37 मार्किट तक सैंकड़ों की संख्या में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सम्मिलित 'जल संरक्षण रैली' का आयोजन किया.

इस रैली में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रतिभा तिवारी, पवन तुलस्यान, पंकज सक्सेना, रोहताश राजलिवाल, निखिल गर्ग, रुचि सक्सेना और गौरव शर्मा का विशेष योगदान रहा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: