Followers

मुख्यमंत्री तक पहुँची डबुआ AND स्कूल अग्निकांड की आंच, जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित

dabua-and-school-fire-case-cm-order-investigation-3-member-team

फरीदाबाद: डबुआ थाना क्षेत्र में स्थित कपड़ों की दुकान और AND स्कूल में लगी आग की आंच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तक पहुँच गयी है, इस हादसे में स्कूल मालिक की पत्नी, बेटा-बेटी की मौत हो गयी है.

कपड़ो की दुकान मे लगी आग के कारण ऊपर मकान मे रह रहे परिवार के तीन सदस्यो की मौत के मामले में मख्यमत्री आफिस के निर्देशानुसार घटना की जांच के लिए 3 मेंबर की कमेटी नियुक्त की गई है। जिसमें एडीसी फरीदाबाद, डीसीपी एनआईटी और सेक्रेटरी एमसीएफ होंगे। कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह 3 दिन के अंदर घटना की जांच कर रिपोर्ट मंडल कमिश्नर को सौंपेंगे। 

आपको बता दें कि दिनांक 8 जून 2019 को सुबह डबुआ थाना एरिया में मस्जीद के नजदीक घर में बनी कपड़ों की एक दुकान मे आग लगने के कारण एक ही परिवार के 2 बच्चे सहित एक औरत की मौत हो गई। दुकान के ऊपर AND कान्वेंट स्कूल चल रहा था हालाँकि गर्मी की छुट्टियाँ होने से स्कूल बंद था.

आपको बताते चलें कि मृतक महिला नीता उम्र 28 साल अपने पति विशाल व अपने दो बच्चों सहित लड़का लकी उम्र 5 वर्ष एवं लड़की यशिका उम्र 8 वर्ष के साथ इस मकान में रहते थे।

मकान में नीचे मृतक महिला के पति विशाल ने कपड़ों की दुकान कर रखी थी ऊपर के 2 फ्लोर पर एक पर परिवार स्वयं रहता था एवं दूसरे पर मृतक महिला नीता ने प्ले स्कूल खोल रखा था।

सुबह करीब 7:30 बजे पति विशाल जब दूध लेने के लिए नीचे आया तो उसने देखा कि कपड़ों की दुकान में आग लगी हुई है और धुआं ऊपर की तरफ जा रहा है देखते देखते धुआं तेजी से फैल गया । उसने तुरंत ऊपर जाकर अपनी पत्नी को जगाया और बच्चों को नीचे लाने के लिए कहा और खुद आग बुझाने के मकसद से नीचे आ गया।

घर के मुखिया विशाल में आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका।  

जब तक महिला अपने बच्चों को लेकर नीचे आने की कोशिश करती तो धुएं में दम घुटने के कारण महिला एवं दोनों बच्चे बेहोश हो गए थे।

पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मकान के पीछे बनी हुई खिड़की से अंदर जाकर महिला एवं बच्चों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन को मृत घोषित कर दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया। पुलिस इस संबंध में 174 सीआरपीसी की कानूनी कार्रवाई कर रही है। डीसीपी एनआईटी श्री विक्रम कपूर ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: