Followers

सेक्टर-23 में टैंकर वाले ने बच्चे को पीटा, पुलिस में शिकायत

sector-23-sanjay-colony-police-chowki-news-tanker-driver-beaten-kids

फरीदाबाद: सेक्टर 23, संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में एक शिकायत दी गयी है जिसमें शिकायतकर्ता ने एक टैंकर चालक पर बच्चे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है.

धनंजय कुमार निवासी मकान नंबर 6703, गली नंबर - 40, संजय कॉलोनी सेक्टर -23 ने अपनी शिकायत में लिखा है - आज सुबह 8 जून को मेरी पत्नी, पुत्र एवं मेरी पुत्री मंदिर से वापस आ रहे थे, अपनी गली में घुसते ही RO पानी का एक टैंकर वाला गली में जा रहा था, जिसका पानी वाल खुला था और पानी गिर रहा था.

टैंकर के मालिक नानक ने मेरे पुत्र हिमांशु सिंह पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि इसनें पानी खोला है, उसके बाद नानक ने मेरे पुत्र पर थप्पड़ों और घूंसों से ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया, जब मेरी पत्नी ने पीटने का कारण पूछा तो उसे भी गालियाँ दी और पुत्री को भी थप्पड़ मारा.

जब मैं वहां पहुंचा तो नानक ने गुंडागर्दी दिखाते हुए कहा कि जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, मेरे पुत्र को काफी चोट आयी है, उसका चश्मा भी तोड़ दिया है, उसकी नाक पर भी खरोच आयी है.

शिकायत में संजय कॉलोनी पुलिस चौकी से कार्यवाही करने की अपील की गयी है, अब देखना है कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है.

sector-23-sanjay-colony-police-chowki
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: