Followers

कछुवे से स्लो रफ़्तार में चल रहा है सेक्टर-25 पुलिया का काम, 18 महींने में भी नहीं पूरा हुआ काम

ballabhgarh-sector-25-pullia-work-not-completed-in-18-month-news

बल्लभगढ़: सेक्टर-25 की पुलिया का काम शुरू हुए 18 महीनें हो गए हैं लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है, ऐसा लग रहा है कि यह काम कछुवे से भी स्लो रफ़्तार में हो रहा है.

इस पुलिया से रोजाना लाखों लोग गुजरते थे, इस वक्त रास्ता बंद है इसलिए लोगों को कई किलोमीटर घूम कर आना-जाना पड़ता है.

पुलिया का काम पूरा ना होने से लाखों लोग परेशान हैं, नेताओं को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका काम पूरा कराये और जनता को राहत दें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: