फरीदाबाद: आज हरियाणा सरकार ने करीब 20 IAS/HCS अधिकारियों के ट्रान्सफर किये हैं, सबसे चौंकाने वाली पोस्टिंग फरीदाबाद में हुई है, पूर्व उपायुक्त अतुल कुमार फिर से फरीदाबाद के उपायुक्त बन गए हैं जबकि अशोक कुमार गर्ग का सिरसा ट्रान्सफर हो गया है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में असावटी बूथ पर बूथ कैप्चरिंग के आरोपों की वजह से उपायुक्त अतुल कुमार की जगह अशोक कुमार गर्ग को फरीदाबाद का उपायुक्त बना दिया गया था, अतुल कुमार को उस समय कोई पोस्टिंग नहीं दी गयी थी. अब उन्हें फिर से फरीदाबाद की कमान थमा दी गयी है. देखिये लिस्ट -
पलवल के उपायुक्त मनीराम शर्मा का भी ट्रान्सफर हो गया है, उन्हें Registrar, Cooperative Societies Haryana बनाया गया है. यशपाल को पलवल का उपायुक्त बनाया गया है.
Post A Comment:
0 comments: