Followers

युवती के रेप-मर्डर केस में GRP पुलिस की कार्यवाही से नाराज परिजनों की मदद को आगे आये करण दलाल

rape-murder-case-in-palwal-karan-dalal-meet-grp-police-station

फरीदाबाद: पलवल के विधायक करण दलाल ने आज पलवल GRP पुलिस से मुलाकात करके रेप-मर्डर केस में कार्यवाही की जानकारी हासिल की, वारदात की शिकर मृतक युवती का परिवार पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, हाल ही में पीड़ित परिवार ने करण दलाल से मुलाकात की और उनसे मदद मांगी, करण दलाल ने आज पलवल GRP पुलिस थाने में जाकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और उनके खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी.

जानकारी के अनुसार यह मामला गाँव सुनेहरी पलवल का है, बाहुबलियों के चार पांच लड़कों ने एक गरीब माँ-बाप की लड़की का अपहरण कर लिया, उसे सूनसान इलाके में ले जाकर गैंगरेप किया और उसे मारकर असावती रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर लिटा दिया.

इस मामले में GRP पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी काफी प्रभावशाली परिवार से हैं, पीड़ित परिवार से आरोप लगाया कि पुलिस चौकी में आरोपियों को बिठाकर उनकी मेहमानों जैसी खातिरदारी की जा रही है. पुलिसवाले मामले को रफा दफा करना चाहते हैं.

पीड़ित परिवार ने इस मामले में SIT जांच की मांग की है. अब देखते हैं कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या इस जघन्य रेप और हत्याकांड को दबा दिया जाता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: