Followers

वारियर बॉक्सिंग क्लब की माधवी नरवत ने जीता गोल्ड और दीपिका भारद्वाज ने जीता कांस्य पदक

sagar-narwat-worrier-boxing-club-madhvi-narwat-win-gold-deepika

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के खेडी गाँव स्थित वारियर बॉक्सिंग क्लब की दो महिला बॉक्सरों ने कमाल किया है, हरियाणा राज्य की 14वीं सब जूनियर महिला बॉक्सिंग कंपटीशन में 52-54 किलोग्राम भर वर्ग में माधवी नरवत ने गोल्ड मैडल जीता.

इसी प्रतियोगिता ने दीपिका भारद्वाज ने 40-42 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. दोनों विजेताओं ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच सागर नरवत और विशाल नरवत को दिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की वारियर बॉक्सिंग क्लब खेड़ी गाँव के परमहंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में स्थित है और यहाँ पर बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी जाती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: