Followers

दहेज के लिए शादी के 1 साल बाद मार डाली गई लड़की, ट्रेन से दिया था धक्का, पति गिरफ्तार, पढ़ें

palwal-mohal-nagar-colony-dahej-murder-case-pati-arrested-grp-police

पलवल: पलवल जिले के ग्राम लाडियाका में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. सूचना के मुताबिक विवाहिता को फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन से आगे बुढ़िया नाले के पास ट्रेन से धक्का देकर मार डाला गया और उसकी हत्या को आत्महत्या साबित करने का प्रयास किया गया लेकिन लड़की के मायके वालों ने लड़की के पति और सास-ससुर पर शक करते हुए एफ आई आर दर्ज करवाया, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया.

इस मामले में मृतक विवाहिता के मायके वाले आरोपी लड़के के माता पिता पर भी हत्या में शामिल होने का शक जता रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

एफ आई आर - 10, Date - 18.4.2019 में दर्ज सूचना के मुताबिक -

पलवल जिला ग्राम लाडियाका के रहने वाले प्रभाती ने अपनी लड़की की शादी 25.3.2018 को पलवल जिले में ही मोहन नगर कॉलोनी निवासी हरीश पुत्र नेत्रपाल के साथ की थी. शादी के बाद ही लड़की पर दान दहेज को लेकर दबाव बनाया जाता था और उसके साथ मारपीट की जाती थी.

13 अप्रैल 2019 को भी लड़की के साथ मारपीट की गई थी. लड़की ने इस घटना के बारे में अपने पिता को फोन करके बताया भी था, लड़की ने फोन पर कहा था कि उसका पति हरीश और सास ससुर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आप तुरंत आ जाओ वरना यह लोग मुझे मार डालेंगे. लड़की के पिता ने सुबह उसके घर आने की बात की थी लेकिन उससे पहले 14 April 2019 को ही लड़की के पति और सास-ससुर उसे लेकर कालकाजी मंदिर दिल्ली चले गए, लड़की के घरवालों ने बताया कि रास्ते में बुढ़िया नाले के पास लड़की को ट्रेन से धक्का दे कर उसकी हत्या कर दी गई.

14 अप्रैल को मृतक के मायके वालों को सूचना दी गई कि उसके साथ रेल हादसा हो गया है जिसमें उसकी मौत हो गई है, लड़की के पिता तुरंत दुर्घटना स्थल पर गए वहां पर ससुराल वालों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, उसके बाद मृतक लड़की के पिता ने लड़की के पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी जिस की कॉपी नीचे दी गई है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: