Followers

3 ख़बरों के बाद जागे नेता और नगर निगम, प्याली-चौक से हार्डवेयर चौक रोड के मरम्मत का काम शुरू

pyali-chowk-hardware-chowk-road-repair-work-started-faridabad-news

फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों में विकास मुख्य मुद्दा है लेकिन फरीदाबाद में कई सड़कों पर गड्ढे विकास की असली कहानी बता देते हैं, प्याली चौक से हार्डवेयर चौक रोड पर सबसे अधिक गड्ढे थे, हमने इसको लेकर कई ख़बरें छापी और वीडियो दिखायी. अंततः फरीदाबाद के भाजपा नेता और नगर निगम की नींद खुली और इस रोड के मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रोड का लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं, यही नहीं रोजाना लाखों लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करके तीन नंबर मस्जिद होते हुए सोहना, गुरुग्राम और सूरजकुंड की तरफ जाते हैं, गड्ढों की वजह से जाम लगा रहता है, खैर रोड के मरम्मत का काम शुरू हो गया है, वैसे तो यह पूरा रोड ही नया बनना चाहिए था लेकिन डूबते को तिनके का ही सहारा होता है, इसी तरह से जनता को कुछ दिनों तक आराम मिल जाएगा.

इसी रोड की तरह सारण चौक से आयशर चौक रोड की हालत बहुत खराब है, अगर नेताओं ने उस रोड को रिपेयर नहीं करवाया तो हम अगली बार वहां की वीडियो दिखाएंगे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: