Followers

करण सिंह दलाल निकले टिकट की दौड़ में सबसे आगे, कल फाइनल हो जाएगी कांग्रेस की लिस्ट

karan-singh-dalal-may-be-congress-loksabha-candidate-from-faridabad

फरीदाबाद: कुछ दिनों पहले हमने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कांग्रेस कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछा था - फरीदाबाद में किसे कांग्रेस की टिकट मिलेगी. जवाब में हुड्डा ने कहा था कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगी.

कांग्रेस की टिकट की दौड़ में चार नाम हैं - करण दलाल, अवतार भडाना, ललित नागर और महेंद्र प्रताप. पहले लगता था कि अवतार भडाना को टिकट मिलेगी लेकिन जातिगत समीकरण उनके पक्ष में फिट नहीं बैठ रहे हैं, गुरुग्राम नया गाँव काण्ड के बाद गुर्जर समाज के लोग मुस्लिमों से नाराज हैं इसलिए गुर्जर लोग उस पार्टी को वोट नहीं देंगे जिन्हें मुस्लिम वोट देंगे, मुस्लिम कांग्रेस की तरफ झुक रहे हैं इसलिए गुर्जर समाज के लोग भाजपा को वोट दे सकते हैं. अवतार भड़ाना कांग्रेस पार्टी से हैं इसलिए गुर्जर लोग मजबूरी वर्ष उन्हें वोट नहीं दे पाएंगे (कुछ को छोड़कर).

अवतार भडाना को टिकट देना कांग्रेस के लिए आत्मघाती कदम होगा. ललित नागर और महेंद्र प्रताप भी कृष्णपाल गुर्जर को टक्कर नहीं दे पाएंगे इसलिए अब कांग्रेस में करण दलाल एकमात्र विकल्प हैं जो कृष्णपाल गुर्जर को टक्कर भी दे सकते हैं और जातिगत और धार्मिक समीकरण भी उनके पक्ष में हैं.

हमारी सूचना के मुताबिक़ करण सिंह दलाल को दिल्ली बुलाया गया है. टिकट की रेस में वह दबसे आगे निकल चुके हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा है तो कल शाम तक करण दलाल कांग्रेस की टिकट लेकर लौटेंगे. 11 अप्रैल को कांग्रेस की फाइनल लिस्ट आ जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: