Followers

राशन माफिया, मिलावटखोर और डिपो होल्डरों की आँखों में चुभने लगे हैं विनोद चौधरी, मांगी सुरक्षा

fci-member-vinod-chaudhary-ask-police-security-from-cm-haryana

फरीदाबाद: शहर में सैकड़ों डिपो होल्डर हैं जो गरीब जनता के हिस्से का राशन खुद लूट रहे हैं, इसी तरह से शहर में मिलावटखोरी भी चल रही है, भारतीय खाद्य निगम, भारत सरकार के सलाहकार सदस्य के रूप में काम कर रहे विनोद चौधरी इन माफियाओं के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वह इनकी शिकायत हरियाणा सरकार और भारत सरकार के पास भेज रहे हैं जिसकी वजह से विनोद चौधरी माफियाओं की आँखों में खटकने लगे हैं.

हाल ही में विनोद चौधरी की वैगन-आर कार में कपूर के जरिये आग लगाने की कोशिश की गयी, समय रहते आग बुझा ली गयी वरना आग उनके घर के अन्दर फ़ैल जाती और जान माल का काफी नुकसान हो जाता. विनोद चौधरी ने इस अपराध की शिकायत CM विंडो में की है. इससे पहले पल्ला थाने में FIR दर्ज कराई गयी थी लेकिन पुलिस ने सहयोग नहीं दिया, अब इस मामले की SIT जांच कराने की मांग की गयी है.

अपने जीवन के खतरे को देखते हुए विनोद चौधरी ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है और इस सम्बन्ध में हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसकी फोटो नीचे दी गयी है.

विनोद चौधरी ने बताया कि वह डिपो होल्डर, मार्केटिंग कमेटी के आढ़तियों, खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, खाद्य पदार्थ में मिलावटखोरों, खाद्य निगम के कर्मचारियों के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं जिसकी वजह से वह उपरोक्त सभी की आँखों में खटकते हैं.

vinod-chaudhary-photo

vinod-chaudhary-news

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: