Followers

लोकतंत्र के टेस्ट में फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन चुनाव - 2019 फेल, क्या माने जाएंगे नतीजे

faridabad-district-bar-association-election-2019-result-announced-news

फरीदाबाद: कल फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान हुए. मतदान की पूरी प्रक्रिया विवादों में रही, बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया. रिटर्निंग ऑफिसर ने पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के पास शिकायत भेजी जिसके बाद चुनाव को रोकने का आदेश जारी किया गया.

आदेश आने के बाद काफी देर तक मतदान रुका रहा लेकिन फरीदाबाद के प्रशासन ने स्टेट काउंसिल के आदेश को दरनिकार करते हुए मतदान शुरू कर दिया. प्रशासन के इस रवैये को देखते हुए वकीलों में काफी रोष दिखा, बीच बीच में बहस होती रही, मतदान की प्रक्रिया रुकती रही, आधे से अधिक वकीलों को मतदान का मौका ही नहीं मिला, हजारों वकीलों स्टेट काउंसिल का आदेश सुनकर अपने घर चले गए लेकिन अचानक रात को काउंटिंग शुरू हो गयी और देर रात नतीजे जारी कर दिए गए जिसमें प्रेसिडेंट पद पर सत्येन्द्र भडाना और उनकी टीम के सभी सदस्यों को विजेता घोषित दिया गया, दूसरे स्थान पर संजीव चौधरी रहे.

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह नतीजे स्वीकार किये जाएंगे. जब स्टेट बार काउंसिल ने चुनाव रोकने का आदेश दिया था तो आधे अधूरे वोटों की काउंटिंग क्यों की गयी. जब आधे से अधिक वकीलों को मतदान का मौका ही नहीं मिला तो वे उन पदाधिकारियों को कैसे स्वीकार करेंगे जिन्हें उन्होंने चुना ही नहीं है. अब देखते हैं कि बार की राजनीतिक में क्या मोड़ आता है, स्टेट बार काउंसिल इस पर क्या एक्शन लेती है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: