Followers

कृष्णपाल गुर्जर का टिकट कटवाने के लिए खतरनाक साजिश का हुआ पर्दाफाश, आप भी पढ़कर होंगे हैरान

conspiracy-against-krishan-pal-gurjar-faridabad-mp-exposed-news-video

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ साजिशों का दौर जारी है, उनकी टिकट कटवाने के लिए ऐसी ऐसी साजिशें की जा रही हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे लेकिन साजिशों का पर्दाफाश भी हो रहा है और फरीदाबाद की जतना साजिशकर्ताओं के मंसूबों को समझ भी रही है.

पहले कुछ भाड़े के लोगों को पैसे देकर कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ पोस्टर लगवाए गए जिसमें लिखा गया था - मोदी तुमसे बैर नहीं, कृष्णपाल तेरी खैर नहीं. इसकी मीडिया में ख़बरें भी चलवाईं गयीं. उसके बाद कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं से प्रेस वार्ता करवाई गयी जिसमें साफ़ साफ़ कहा गया कि कृष्णपाल गुर्जर को टिकट ना दिया जाए, दूसरे भाजपा नेता को दिया जाए.

आज सुबह अचानक कुछ सरपंचों के पत्र वायरल हुए जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अपील की गयी थी कि कृष्णपाल गुर्जर के कामों से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता नाखुश है, किसी और भाजपा नेता को टिकट दिया जाए, कृष्णपाल को टिकट मिलेगा तो हम उनका विरोध करेंगे, अगर किसी और को टिकट दिया जाएगा तो हम उसके लिए प्रचार करेंगे. देखिये पत्र - 


जब सरपंचों को पता चला कि उनके नाम से कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ कोई पत्र वायरल किया जा रहा है तो सभी सरपंच आज एक स्थान पर इकठ्ठा हुए और इस करतूत की निंदा की. सरपंचो ने बताया कि उनके एक साथी सरपंच कंवरपाल ने उनसे कोई और कारण बताते हुए पहले से साइन करवाकर खाली लेटरहैड लिया था, बाद में उसपर बिना बताए ये मैटर लिखवाकर वायरल कर दिया. उनके साथ धोखा हुआ है और वे लोग FIR लिखवाएंगे, सभी सरपंच इकठ्ठा होकर पुलिस कमिश्नर से भी मिले और लिखित शिकायत दी, इस मौके पर सरपंचों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर फर्जीवाड़े से अवगत कराया और सांसद की टिकट कृष्णपाल गुर्जर को ही देने की मांग की. देखिये VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: