Followers

औरंगजेब और बाबर युग आने का खतरा देखकर किशन भड़ाना भूले जातिवाद, हिन्दुओं से की ये भावुक अपील

kishan-bhadana-pali-faridabad-appeal-hindu-unite-and-vote-for-bjp

फरीदाबाद: कहीं जनेऊधारी पंडित, कभी मुस्लिम तुस्टीकरण और कभी पाकिस्तान की तरह एयर स्ट्राइक के सबूत मांगकर कांग्रेस पार्टी ने तेजी से अपना रंग बदला है, ऐसा लगता है कि अब हिन्दू समाज के लोग कांग्रेस पर भरोसा करना छोड़ रहे हैं, पाली गाँव के किशन भडाना ने जातिवाद भूलकर हिन्दुओं से एक भावुक अपील की है.
किशन भड़ाना ने एक वीडियो में कहा - कांग्रेस पार्टी की रैलियों और जलसों में जिस तरह से पाकिस्तानी विचारधारा वाली मुस्लिम लीग पार्टी के झंडे लहरा रहे हैं उसे देखकर लगता है की भारत में फिर से औरंगजेब और बाबर युग आएगा, अगर ऐसा होगा तो ये हमें जीनें नहीं देंगे, हमपर जो जुल्म औरंगजेब और बाबर ने किये वही जुल्म फिर शुरू हो जाएंगे, इसीलिए जातिवाद भूलकर सभी हिन्दुओं के हो जाएं और भाजपा को फिर सत्ता में लाएं.



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 2019 का चुनावी घोषणापत्र में देशद्रोह का कानून ख़त्म करने, कश्मीर में भारतीय सेना की ताकत कम करने, अलगाववादियों के साथ सख्ती ना करने, उनसे बातचीत करने जैसे कई वादे किये हैं, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह घोषणापत्र भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान की मदद से बनाया गया है.

कांग्रेस पार्टी ने अगर अपनी रणनीति में सुधार नहीं किया और धार्मिक तुस्टीकरण बंद नहीं किया तो उसे लोकसभा चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है. वैसे चुनावी मुद्दा अब विकास से हटकर हिन्दू-मुस्लिम पोलैराइजेशन की तरफ बढ़ता जा रहा है लेकिन इसके लिए काफी हद तक कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है, एयर स्ट्राइक के सबूत मांगकर कांग्रेसी नेता पाकिस्तान में हीरो बने, यह सब देखकर हिन्दू भाजपा की तरफ आकर्षित होते गए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: