फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन फरीदबाद के लिए पोस्टल बैलट से 5 अप्रैल को मतदान हुआ था लेकिन चुनाव में बूथ कैप्चरिंग और फर्जीवाडा का आरोप लगाए जाने के बाद नतीजे रद्द कर दिए गए थे, 5 अप्रैल को वकीलों के बीच कई बार झड़प भी हुई थी, कई बार मतदान को रोका गया था, वकीलों और कोर्ट का पूरा दिन खराब हो गया था.
नतीजे रद्द होने के बाद आज 30 अप्रैल को दोबारा मतदान हो रहा है, इस बार EVM से मतदान कराया जा रहा है, वकील लोग बिना कोई दिक्कत के शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं.
एक तरह से कहें तो पोस्टल बैलट ने वकीलों में भाईचारा बिगाड़ा था तो EVM ने भाईचारा फिर से कायम कर दिया है. EVM में सिर्फ बटन दबाना रहता है जबकि पोस्टल बैलट में कई ताम झाम करने पड़ते हैं.
शानातिपूर्वक मतदान कराने के लिए पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के दो सदस्य - अजय चौधरी और राजकुमार चौहान फरीदाबाद आये हैं, दोनों की निगरानी में मतदान चल रहा है, आज रात को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
इस बार भी पुराने प्रत्याशी ही मैदान में हैं. प्रेसिडेंट पद के लिए सत्येन्द्र भडाना, संजीव चौधरी और जेपी भाटी मैदान में हैं.
Post A Comment:
0 comments: