फरीदाबाद , 29 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि पर नजर रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्रवण बंसल एवं सौरभ डबास को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का एक्सपेंडीचर आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। दोनों एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षकों ने आज जिले में चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव खर्च का आंकलन कर रही टीमों से जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
श्री बंसल ने कहा कि टीमों में कार्यरत अधिकारी इस बात का ख्याल रखें कि खर्च एवं आचार संहिता के सदंर्भ में चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतों की अनुपालना हर स्तर पर हो। उन्होंने कहा कि जिन-जिन टीमों की डयूटी लगाई है वह प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों से परे चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी तरह का कार्य बिना अपेक्षित अनुमति के हो रहा है तो उसे तुरंत रिटर्निंग अधिकारी के नोटिस में लाने के साथ-साथ इसके खर्च का आंकलन कर इसे प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाए।
दोनों पर्यवेक्षकों ने मीडिया मानिटरिंग की व्यवस्था भी देखी व जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज का कोई मामला संज्ञान में आता है तो आयोग की हिदायतों के अनुरूप कार्यवाही की जाए। इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी सामग्री को टेलीकास्ट करने पूर्व जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने सुविधा एप सहित अन्य चुनाव संबंधी कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर सीटीएम बेलिना भी उपस्थित रही।
चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतणगना केंद्र व मतदान केंद्रों का निरीक्षण
फरीदाबाद लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए जरनल आब्जर्वर संजय कुमार ने सोमवार को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र चुनावी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के उद्देश्य से लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया।
उन्होंने सैक्टर 16 बनाए गए मतगणना केंद्र एवं विभिन्न पोलिंग स्टेशन जिनमें खेड़ी कंला, फत्तुपुरा, बुआपुर,बहनसरवाली, तिगांव, फरीदपुर, भटोला , नीमका, पृथला, फिरोजपुर, बगहोला, जनौली, फतेहपुर बिलौच, दयालपुर व माचगर सहित अन्य केई पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए संवेदनशील तथा अति संवदेनशील मतदान केंद्रों कें संदर्भ में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दि। इस मौके पर उनके साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अनेक अधिकारी मौजूदा थे।
Post A Comment:
0 comments: