नई दिल्ली: आज सुबह एक खबर आयी, आप विधायकों ने अरविन्द केजरीवाल के घर के अन्दर ही उनकी कुटाई कर दी, चार दिनों से केजरीवाल घर से बाहर नहीं निकले हैं, आज वह नवीन जयहिन्द के नामांकन में फरीदाबाद भी आने वाले थे लेकिन वह पिटाई से इतनी दुखी हैं कि घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, कपिल मिश्रा ने यह खबर दी थी लेकिन पहले ऐसा लग रहा था कि यह सिर्फ अफवाह है, अब इसकी पुष्टि आप के ही पूर्व नेता कुमार विश्वास ने कर दी है.
दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने सुबह ट्विटर पर लिखा - यह बड़ी खबर है अगर सच है तो.विधायक जनता की भावनाओं का प्रतिनिधि होता है ! जनता की भावनाओं व इच्छाओं की सूचना मुख्यमंत्री तक पहुँचाना विधायक का नैतिक-धर्म है ! किंतु सूचनाएँ मौखिक व लिखित रूप से दी जानी चाहिएँ ! जनभावनाओं की शारीरिक अभिवक्ति उचित नहीं है 🙏🇮🇳— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 23, 2019
चर्चा है कि तीन दिन पहले कुछ AAP MLAs ने केजरीवाल से हाथापाई की, घटना केजरीवाल के घर में ही घटी, इसीलिए तीन दिन से केजरीवाल घर से नहीं निकले ना किसी उम्मीदवार के नॉमिनेशन में गए, क्या ये सच हैं कि AAP MLAs ने ही केजरीवाल को पीट दिया ?
जैसे ही कपिल मिश्रा को केजरीवाल के पीटे जाने की पुख्ता सूचना मिली, उन्होंने फिर से ट्वीट किया - केजरीवाल जी की उन्हीं के विधायकों द्वारा पिटाई की खबरों से मैं दुःखी हूँ। मेरा मानना हैं राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं। जो चोट जनता द्वारा उंगली से एक बटन दबाकर दी जा सकती हैं, उससे बड़ी चोट किसी विधायक के मुक्के या थप्पड़ द्वारा नहीं दी जा सकती।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताकर आम आदमी पार्टी बनायी थी लेकिन आज उसी पार्टी से गठबंधन के लिए गिडगिडा रहे हैं. इससे ना सिर्फ आप की छवि खराब हुई है बल्कि अरविन्द केजरीवाल की भी असलियत दुनिया को पता चल गयी है, हो सकता है कि आप विधायकों ने इसी बात पर केजरीवाल को पीट दिया हो.
केजरीवाल जी की उन्हीं के विधायकों द्वारा पिटाई की खबरों से मैं दुःखी हूँ।— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 23, 2019
मेरा मानना हैं राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं।
जो चोट जनता द्वारा उंगली से एक बटन दबाकर दी जा सकती हैं, उससे बड़ी चोट किसी विधायक के मुक्के या थप्पड़ द्वारा नहीं दी जा सकती।
- कपिल मिश्रा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताकर आम आदमी पार्टी बनायी थी लेकिन आज उसी पार्टी से गठबंधन के लिए गिडगिडा रहे हैं. इससे ना सिर्फ आप की छवि खराब हुई है बल्कि अरविन्द केजरीवाल की भी असलियत दुनिया को पता चल गयी है, हो सकता है कि आप विधायकों ने इसी बात पर केजरीवाल को पीट दिया हो.
Post A Comment:
0 comments: